सीएम भजनलाल शर्मा का भाई के रूप में प्रदेश की वीरांगनाओं के लिए पत्र
भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंगूठी पहल की है। मुख्यमंत्री ने शहीदों की वीरांगनाओं को बहन मानते हुए उनके लिए उपहार स्वरूप शॉल, मिठाई, शुभकामना संदेश और नकदी भेजी है। राज्य सरकार के निर्देश पर बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीरांगनाओं के घर जाकर उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई रक्षाबंधन की मिठाई और उपहारस्वरूप 2100 रुपए का लिफाफा दिया गया।
एसडीएम ने वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजा गया शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया। जिसमें मुख्यमंत्री ने शहीद वीरांगनाओं को बहन मानते हुए उनकी और उनके परिवार की हर स्तर पर सुरक्षा करने का वचन दिया है। एसडीएम राजीव शर्मा व नायब तहसीलदार संजय शर्मा रविवार शाम दमदमा गांव में कारगिल शहीद सूबेदार भरतसिंह के घर पहुंचे। जहां उनकी पत्नी वीरांगना महेंद्र कौर का सम्मान कर मिठाई, शॉल, उपहार सौंपा। एसडीएम ने बताया कि बयाना उपखंड में कुल 7 वीरांगनाओं के लिए मुख्यमंत्री की ओर से उपहार भेजे गए हैं। लेकिन कुछ वीरांगनाएं परिवार के साथ फिलहाल बयाना से बाहर हैं। ऐसे में उनके आने पर उनका सम्मान किया जाएगा।
कौशलेन्द्र दत्तात्रेय