अग्निवीर भर्ती रैली 19 अगस्त से होगी प्रारंभ: 26 अगस्त तक चलेगी

रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड के लगभग 6200 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Aug 18, 2024 - 19:37
 0
अग्निवीर भर्ती  रैली 19 अगस्त से होगी प्रारंभ: 26 अगस्त तक चलेगी

भरतपुर में चार साल बाद सेना की ओर से की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली 19 अगस्त से प्रारंभ होगी, जो 26 अगस्त तक होगी, आयोजन लोहागढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है। रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड के लगभग 6200 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह अभ्यर्थी वह हैं जो 19 जुलाई परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, इन्हें तिथि वार रैली में आने की सूचना दी जा चुकी है। बताया गया है की एंट्री गेट, बायोमैट्रिक व्यवस्था, बारकोड स्कैनिंग प्रवेश व्यवस्था, दस्तावेजीकरण, मेडिकल स्थल, ट्रैक व्यवस्था की गई है, रात्रि 12 बजे से लोहागढ़ स्टेडियम में प्रवेश देकर बार कोडिंग की जांच के बाद अलसुबह 3 बजे से दौड एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच होगी। भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि रैली में वे ही उम्मीदवार भाग लेंगे जो ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट क्लियर कर चुके हैं, एडमिट कार्ड मेल के जरिए भेजे गए हैं, मेल में उम्मीदवारों को अलग-अलग तारीखें दी गई हैं ताकि भीड़ एकत्रित न हो सके। दिन में दस्तावेज की जांच होगी और इसके बाद मेडिकल, इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी, 21 अगस्त को होने वाली रैली 26 अगस्त को होगी। बताया गया है की 19 अगस्त को टेक्निशियन, क्लर्क और ट्रैक मैन की भर्ती होगी, इसमें सभी 6 जिलों के के करीब 850 अभ्यर्थी शामिल होंगे, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ही इस बार रैली 26 अगस्त तक रखी गई है ताकि हर दिन उम्मीदवारों की संख्या 900 के आसपास रहे। रैली सेंटर, शहर के बाहरी क्षेत्र में बस स्टेंड के बाजू में है, जबकि रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है, उम्मीदवारों को तय की गई तारीख से पहले रात 12 बजे तक पहुंचना है। सवारी वाहनों की दिक्कत को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, उम्मीदवार रास्ते में कहीं कोई गड़बड़ी न कर सकें। बताया गया है की जो उम्मीदवार अनफिट होंगे उन्हें रैली स्थल से वापस स्टेशन या बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए दो बसें तैयार रहेंगी, रैली के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं की मानीटरिंग करेंगे, उम्मीदवार व अन्य लोगों के वाहनों की पार्किंग भी तय की जा रही है। वाटर प्रूफ टैंट, पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधा, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................