राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांवरिया बस्ती प्रौढ़ शाखा ने बनाया रक्षाबंधन उत्सव
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांवरिया बस्ती प्रौढ़ शाखा आजाद नगर ने रविवार सायकाल सुवालका ट्रस्ट आजाद नगर में बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया । जिसमें सामाजिक एकता, प्रेम, सुरक्षा और समरसता का संदेश दिया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम में परम पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर राखी बांधी गई और महंत रामचंद्र विश्नोई ने भगवान विष्णु द्वारा राजा बलि को राखी बांधने की कहानी सुनाई। भगवती लाल जागेटिया ने सोशल मीडिया के अच्छे और दुष्परिणामों पर चर्चा की और नए आविष्कारों के बारे में बात की। उन्होंने हर व्यक्ति को मां के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधते हुए एक दूसरे की रक्षा करने और देश और समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें स्वयंसेवकों के अलावा बस्ती से कई वरिष्ठ नागरिक,महिलाए,बच्चे उपस्थित रहे ।