हर्षोलास से मनाई सेन महाराज की 724 वी जयंतीः शोभयात्रा में गूंजे जयकारे, महिलाओं ने 101 कलश यात्रा साथ ही युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग
गुरला (बद्रीलाल माली) मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़ सेन समाज के आराध्य देव और समाज सुधारक प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि सेन जी महाराज 724 व जन्म जयंती महोत्सव आम मेवाड़ सेन समाज चारों चोकला मात्रा कुंडिया के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया जिसमे हवन यज्ञ बैंड बाजे के साथ समाज के सभी महिला पुरुषों ने नाचते झूमते हुए कलश एवं शोभा यात्रा मे भाग लिया शोभा यात्रा में फूलों की वर्षा की गई और जगह जगह स्वागत किया गया
आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोकला मातृकुंडिया में सेन जयंती का भव्य रूप मनाई गई जिसमें रात्रि जागरण रहा भजन संध्या जिसमें कलाकार पुष्कर सेन ,पवन साहू एंड पार्टी का प्रोग्राम फिर सुबह सबसे पहले हवन हुआ उसके बाद भव्य शोभायात्रा में 101 कलश यात्रा लिए जिसमें घोड़ा बग्गी सेन महाराज की तस्वीर के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एमपी से भरत व उनकी कमेटी व भीलवाडा से सामुहिक विवाह समिति के सस्थापक सुरेश कटार व उनकी पूरी कमेटी के साथ पधारे इन सभी मेहमानों का स्वागत सेन जी महाराज की तस्वीर भेट कर किया मातृकुंडिया के अध्यक्ष प्रभु लाल सेन ,पूर्व अध्यक्ष कैलाश जूनदा, संरक्षक गोपाल सेन गूंदली और युवा अध्यक्ष मातृकुंडिया जिला अध्यक्ष नारायणी सेना संस्था चित्तौड़ नारायण आरनी, मांगीलाल कुंडिया, सचिव सुनिल राशमी ,श्री लाल मुंगाणा ,कमलेश रेलमगरा ,महावीर गूंद ,अशोक आरनी ,शांती लाल धमाना, सत्यनारायण प्रहलाद सिद्धेश्वर महेंद्रगढ़, नारायण गोर का निंबाहेड़ा, छगन दोवनी, लादू गिलुंड ओर सभी सेन समाज चारों चोकला से पधारे सभी सेन समाज के गणमान्य लोग माताएं बहनों ने कलश यात्रा में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया