कारिस देव बाबा मेला का उद्घाटन ,गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम होंगे मुख्य अतिथि

Aug 21, 2024 - 22:07
 0
कारिस देव बाबा मेला का उद्घाटन ,गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम होंगे मुख्य अतिथि

वैर , भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) श्री कारिस देव बाबा मेला कमेटी और देव बाबा के भक्तो की ओर से अरावली पर्वतमालाओ के मध्य उपखंड वैर के गांव जहाज स्थित श्री कारिस देव मन्दिर पर कारिस देव बाबा मेला  शुरु हो गया। मेले का उद्घाटन 22 अगस्त2024 को होगा।मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे, जबकि अध्यक्षता वैर विधायक बहादुर सिंह कोली करेगें। समाजसेवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज,केदार गुर्जर सरपंच, भीम सिंह गुर्जर,पालिका वैर  चेयरमेन विष्णु महावर,बल्लभगढ़ सरपंच प्रतिनिधी दिलीप मीणा, दरवारी गुर्जर पूर्व सरपंच आदि अतिथि होगे। गांव वाराखुर्द केदार गुर्जर ने बताया कि  22 अगस्त गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म  वैर क्षेत्र के गांव जहाज में स्थित आराध्य कारिस देव बाबा मेले का उद्घाटन समारोह में पधार रहे हैं। 10.30 बजे कमालपुराबॉर्डर,10.45 बजे छोंकरवाड़ा, 11चैंटोली महतोली, 11.30 कस्बा भुसावर,12 बजे बल्लमगढ़,12.30 जहाज मेला स्थल व कारिस देव बाबा मन्दिर पहुचेंगे। मन्दिर के गोटिया खूबी राम, निरपत गुर्जर ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व से कारिसदेव बाबा का मेला वेदमन्त्र,पूजाअर्चना,देव बाबा के जयकारे, मंगल आरती व गोट गायन के साथ हो गया। मेला भादों महिना की छठ तक लगेगा। मेला चढ़ावा  बोली  36 लाख 22 हजार रुपए में छुटी। जो  जहाज निवासी निरपत गोटिया के नाम रही। उन्होने बताया कि देव बाबा मेले में राजस्थान,महाराष्ट्र, दिल्ली ,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,गुजरात, पंजाब,हरियाणा,पश्चिम बंगाल, बिहार,झारखण्ड,जम्मू-कश्मी आदि प्रान्तो से देव बाबा के भारी सख्यां में भक्तगण आते है,जिनमें भरतपुर,दौसा,करौली,बुलन्दशहर,फरीदाबाद,ग्वालियर,भिण्ड,दौसा मुरैना,अलवर,फिरोजाबाद,आगरा,मथुरा,सवाईमाधोपुर,टोंक,अजमेर,झांसी, आदि जिले के सर्वाधिक भक्त आते है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................