महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर को

महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर को समारोह में झलकेगी भरतपुर की विरासत एवं महाराजा की शौर्यगाथा सभी विभाग महाराजा सूरजमल स्मृति आयोजन में सक्रियता से भागीदारी निभाऐं- डीएम

Dec 18, 2024 - 19:36
Dec 18, 2024 - 19:57
 0
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर को

भरतपुर, 18 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर तक किया जायेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को महाराजा सूरजमल के शौर्य, त्याग एवं जनहितैषी राज के बारे में बताया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन की तैयारियों के संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के गौरवमय आयोजन में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल के शौर्य, प्रताप एवं त्याग के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। इसमें पर्यटन विभाग के साथ-साथ सभी विभाग दिये गये दायित्वों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। 
समारोह में आमजन की भूमिका अहम
उन्होंने निर्देशित किया कि समारोह में आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति एवं कला का भी प्रदर्शन किया जाये साथ ही जिले के सभी ब्लॉक से विद्यार्थियों एवं कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित करने, सेंड आर्ट प्रदर्शनी में हमारी संस्कृति एवं शौर्य का समावेश करने के निर्देश दिये। वैचारिक संगोष्ठि में महाराजा सूरजमल के योगदान, उनके शौर्य, त्याग के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की जाये।
समारोह के अवसर पर संग्रहालय एवं घना में प्रवेश निःशुल्क
इस दौरान जिला कलक्टर ने महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि 24 व 25 दिसम्बर को महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के उपलक्ष्य में संग्रहालय में स्कूल विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा, दोनों दिवस पर सुजानगंगा में बच्चों के लिए वोटिंग सुविधा निःशुल्क रहेगी एवं 24 दिसम्बर को बच्चों के लिए केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए पुलिस विभाग को आवश्यक स्थानों पर जाब्ता रखने, नगर निगम व यूआईटी को प्रमुख स्थलों सहित शहर की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए एवं व्यापार मण्डल भरतपुर व श्री गायत्री शक्ति पीठ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर संबंधित विभाग से समन्व्यय रखते हुये व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने को कहा।
24 व 25 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में प्रथम दिवस 24 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर साफा बांध व मूंछ प्रतियोगिता, गायत्री शक्ति पीठ पर प्रातः 8 बजे पवित्र यज्ञ, टाउन हॉल में प्रातः 11 बजे राधा कृष्ण व महापुरूष पोशाक एवं नृत्य प्रतियोगिता, किशोरी महल में दोपहर 12 बजे सेंड आर्ट प्रदर्शनी, श्रीगंगा माता जी मंदिर में दोपहर 12ः30 बजे चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग कक्षा 1 से 5 तक व कक्षा 6 से 8 तक एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक), टाउन हॉल में अपराह्न 3 बजे महाराजा सूरजमल जी पर क्विज प्रतियोगिता (क्विज प्रतियोगिता विरासत व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रकृति आधारित विषय पर होगी) व सांय 4 बजे इतिहासकार रामवीर सिंह द्वारा महाराजा सूरजमल जी का योगदान पर वैचारिक संगोष्ठी टाउन हॉल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांय 5ः30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें लोक कलाकार एवं नीरज आर्य बैण्ड कबीर कैफे अपनी प्रस्तुति देंगे।
शौर्य यात्रा में दिखेगी भरतपुर की विरासत
उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से महाराजा सूरजमल चौराहा से प्रारम्भ होकर मेन बाजार होते हुए महाराजा सूरजमल स्मारक किशोरी महल तक महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह शौर्य यात्रा का आयोजन होगा जिसमें गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर प्रातः 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम, किशोरी महल में दोपहर 12 बजे सेंड आर्ट प्रदर्शनी, सांय 5ः30 बजे गंगा माता जी के मन्दिर पर आरती, फूलबंगला झांकी व दीपमाला तथा सांय 5ः30 बजे से विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में बेस्ट ऑफ राजस्थान (सांस्कृतिक संध्या) का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में सचिव यूआईटी ऋषभ मण्डल, घना निदेशक मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज, इतिहासकार रामवीर सिंह सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • कौशलेंद्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................