नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने में पिछड़े 5 ब्लॉक

Aug 22, 2024 - 18:09
 0
नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने में पिछड़े 5 ब्लॉक

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
     जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन में जिले के 5 ब्लॉक पिछड़े हुए है जिसमें अभी तक मात्र 10 फार्म भरे है। जबकि फार्म ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 15 जुलाई से शुरू हो गई थी। प्राचार्य कृष्णकांत जोशी ने बताया कि फार्म अधिक से अधिक भरे जाए इसके लिए अलवर, खैरथल भिवाड़ी व कोटपूतली बहरोड़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों व सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों से संपर्क कर अधिक से अधिक फार्म भरवाने के लिए पत्र भेजा गया। लेकिन शिक्षकों के द्वारा रूचि कम लेने की

वजह से इस बार फार्म कम भरे गए है। गत वर्ष इस परीक्षा के लिए करीब 6100 आवेदन ऑनलाइन किए गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर हैं। प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभयर्थी ऑनलाइन आवेदन https://navodaya.gov in के माध्यम से कर सकते हैं। 21 अगस्त तक ब्लॉकवार आवेदनों में बहरोड बलॉक में 21, नीमराना में 36, मुंडावर 29, किशनगढ़बास में 39, कोटकासिम में 36, तिजारा में 18, बानसूर में 24, उमरैण में 23, अलवर में 43, रामगढ़ में 26, थानागाजी में 10, राजगढ़ में 22, रैणी में 5, लक्ष्मणगढ़ में 8, कठूमर में 42, मालाखेड़ा में 8, गोविंदगढ़ ब्लॉक में 8 आवेदन भरे गए है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................