सीलीसेढ झील की पाल पर नहाते समय सोशल मीडिया रील बनाते एक दर्जन लोगों गिरफ्तार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बरसाती मौसम में अधिक बारिश होने पर जारी रेड अलर्ट व चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को पाबंद किया गया कि अधिक बहाव क्षेत्र में ना जाए नहाने व पार नहीं करने सोशल मीडिया पर रील बनाने पर पाबंदी लगायें जाने के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिसके विरूद्ध कार्यवाही करने को जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया है जो अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाकर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। अकबरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व टीम ने सीलीसेढ झील कि पाल पर नहाते समय सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए शेर सिंह पुत्र रामसिंह जाति जाटव निवासी पैतपुर,अजरूद्दीन पुत्र समफी मौहम्मद निवासी महवा खुर्द, आरिफ पुत्र मुराद खान निवासी महवा खुर्द,आमीर ख़ान पुत्र सरीफ खान निवासी महवा खुर्द, अनिल पुत्र लेखराम निवासी गोपालपुरा, कैलाश चन्द पुत्र भोलाराम निवासी तुलेडा ,आरिफ खान पुत्र रमजान निवासी झाड़ोली ,हितेंद्र पुत्र मदनलाल निवासी उमरैण, विकास पुत्र हनुमान निवासी माजरा रावत, संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी ढहलावास ,जीतु पुत्र देवीराम निवासी भटपुरा ,अकरम पुत्र सम्मी निवासी रायबका को गिरफ्तार किया गया है ।