अवेध खनन के लिए रास्ता बनवाने वाला गिरफ्तार

Aug 23, 2024 - 18:47
Aug 23, 2024 - 18:59
 0
अवेध खनन के लिए रास्ता बनवाने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी ध्यानी

पहाड़ी, डीग।

पहाड़ी पुलिस ने  तीन साल से अवेध खनन  कराने के लिए रास्ता बनवाने वालेफरार अरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बनीसिह ने बताया हैकीऑपरेशन अरावली अभियान के तहत तीन साल से अवेध खनन के लिए रास्ता बनवाने के मामले का अरोपी  गांधानेर निवासी ध्यानी पुद्ध अब्दुल उर्फ अब्दुल्ला जो फरार चल रहाथा जिससे पुलिस ने  गिरफ्तार लिया है। 
गौरतलव है की 6 अगस्त 2021 को तत्काली खनिअभियन्ता मय तकनीकि स्टाफ व मय बोर्डर होमगार्ड के गांधानेर की समीप पहाड क्षेत्र में सेन्ट्रल एम्पावर्ड कमेटी के निर्देश के अनुसार अवैध खनन ,निर्गमन की रोकथाम हेतु  बोर्डर होमगार्डों तैनात कर रखे जिन्हो रात्रि मे सूचना दी की  कुछ लोग रात्रि में सालपुर कोचरा की ओर  पहाड पर से जबदस्ती अवैध खनन करने के लिए रास्ते को सही करने का प्रयास किया जा रहा है।जॉच करने पर खनिज विभाग ने  पत्थर ले जा रहे है।करने कोचरा नाका व सालपुर नाका की ओर से पहाड के उपर की ओर चढने वाले रास्ते को जबरदस्ती सही करने का प्रयास किया जा रहा है  जॉच करने पर रास्ते की मरम्मत किये जाने के ताजा निशानात पाये गये ।जो रास्ता पहाड के उपर खण्डित खनन पटटा संख्या 393/2003 व अवैध खनन स्थलों तक ही जाता है जिसका उपयोग अवैध खनन/निर्गमन में प्रयुक्त वाहनों के लिए किया जाना स्पष्ट  पाया गया। ।रास्ता बनाकर अवेध खनन कराने के लिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ