गायब हो गए: सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शित सूचनाओं के बोर्ड
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सूचना के अधिकार कानून के तहत सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शित सूचनाओं के बोर्ड नदारद से हो गए है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 41 बी के तहत प्रेरणा से घोषित की जाने वाली सूचनाएं सरकारी कार्यों पर बोर्ड लगाकर प्रदर्शित की गई थी लेकिन अब वह हटा दिए गए है। उपखंड मुंडावर में सूचना देने में सरकारी विभागों की लापरवाही का आलम यह है की प्रति माह आने वाले आवेदकों पर किसी तरह की सूचना नहीं दी जाती है। आरटीआई कार्यकर्ता दीपेंद्र आर्य का मानना है कि आवेदन मिलने के बाद निर्धारित समय पर सूचनाओं नहीं दी जा रही है।
कहीं नहीं बोर्डः पंचायत समिति कार्यालय, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, बाल विकास परियोजना, ब्लॉक साख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक सीएम एचओ कार्यालय, बिजली निगम, जलदाय विभाग, एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों। सहित अधिकांश कार्यालयों से सूचना के बोर्ड नदारद है।