सामाजिक सुरक्षा पैंशन तीन महिने की पैंडिगः लाभार्थियों में निराशा
खैरथल (हीरालाल भूरानी) सामाजिक सुरक्षा पेंशन दायरे में आने वाले रेगुलर लाभार्थी भी पेंशन नहीं मिलने से भटक रहे हैं। पड़ताल में ज्ञात हुआ कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पैंडेंसी तीन माह की हो चुकी है महिला, बुजर्ग, दिव्यांग लाभार्थी ई मित्रों पर पहुंच कर पेंशन का पता करते है और निराश होकर लोंट रहे है लाभार्थियों ने बताया जून, जुलाई, अगस्त की पेंशन का स्टेट्स पोर्टल पर पेमेंट पेंडिग दिखाया जा रहा है बुजुर्ग महिला, पुरूष, दिव्यांगजनों के लिए पैंशन योजना बड़ा सहारा है और त्यौहारों पर भी पैंशन ना आने से निराश हुए है जबकि सरकार के मंत्री विधानसभा मे कह चुके है कि हम पैंशन पैडेंसी एक माह पर ले आये पर स्थिति इसके विपरित है