पानी के तालाब में टूटकर गिरा बिजली का तार: करंट से पांच भैंसों की अकाल मौत
अलवर (अनिल गुप्ता) खैरथल जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बेहरोज में शनिवार को बांध के ऊपर से गुजर रहे विधुत के करंट युक्त तार टूट कर बांध के पानी में गिरने से पांच पांच पशुओं की करंट से मौत हो गई। बांध के पानी में तार गिरने से करंट दौड़ गया पशु चरा रहे पशु पालकों को सूचना मिलने पर उन्होंने विधुत सब स्टेशन में फोन कर विधुत प्रवाह को बंद करा दिया।
पशुपालकों ने बताया कि रोजाना कि तरह गांव की भेंसे पहाड़ में स्थित नागौरी बांध में नहा रही थी इस दौरान तालाब के बीच से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाईन का तार अचानक टूट कर तालाब में जा गिरी। जिससे पानी में करंट आ गया। जिससे तालाब में नहा रही श्रवण सिंह की तीन भैंस व एक पाडी तथा एक भैंस करंट की चपेट में आ गई। एक साथ पांच पशुओं की मौत हो जाने की सूचना मिलने पर संबंधित प्रशासन ने आक्रोश व्याप्त हो गया।ग्रामीणों ने पीड़ित पशुपालकों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।