रेलवे परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर रामहेत को सौंपा ज्ञापन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) स्थानीय रेलवे कालोनी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर केंद्रीय एजेंसी भूपेंद्र सिंह यादव के नाम पूर्व विधायक रामहेत यादव को ज्ञापन सौंपा गया। जिला शाति समिति प्रवक्ता टिल्लू शर्मा ने बताया कि मंदिर काफी निचाई पर होने से बरसाती पानी भरने से भक्तों को परेशानी होती है जबकि भवन भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया है। ऐसे में पूर्व विधायक रामहेत यादव को ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से इसका है। जीर्णोद्धार कराने की मांग की गई
उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण महंत मनमोहन दास द्वारा सात दशक पूर्व जनसहयोग से करवाया गया था, जिसे रेल विभाग द्वारा अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करने की नाकाम कोशिश भी की थी तब उच्च अधिकारियों ने इस पर विभागीय भवन क्रमांक डालकर रेलवे की संपत्ति माना था किन्तु इसकी सार-संभाल करना भूल गए। पूर्व विधायक रामहेत यादव ने मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण दास बालानी बेबू, टिल्लू शर्मा, राजेश शर्मा, योगेश गुप्ता, नरेश कुमार, भरत सतनामी किशनलाल पुजारा आदि शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि दो सितंबर को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के रेलवे स्टेशन ट्रेन ठहराव कार्यक्रम में आगमन पर इसके जीर्णोद्धार कराने का आग्रह किया जाएगा