सेफरागुवार में खेतड़ी विधायक का भव्य स्वागत: कैप्टन राम निवास ताखर ने याद दिलाई पिछली 5 माँगे

Sep 1, 2024 - 20:40
 0
सेफरागुवार में खेतड़ी विधायक का भव्य स्वागत:  कैप्टन राम निवास ताखर ने याद दिलाई पिछली 5 माँगे

खेतड़ी (सुमेरसिंह राव ) ग्रामपंचायत सेफरागुवार में  खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल का भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया गया।खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर विधायक बनने के बाद पहली बार सेफरागुवार मे आये । यहाँ वे डीजे के साथ पूरे गाँव मे रैली के रूप में सभा स्थल पर पहुँचे जहाँ 51 किलो की माला पहनाकर व साफा बांधकर ग्रामवासियों द्वरा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेफरागुवार सरपंच विजय सिंह शेखावत ने की । विशिष्ट अथितियों में एडवोकेट रोहिताश्व गुर्जर, कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, दिग्विजय सिंह जाखड़, प्रभु राजोता का भी माला पहनाकर  सम्मान किया गया। सेफरागुवार सरपंच ने अपने उद्बोधन में ग्रामपंचायत की पानी व सड़क की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया तथा उनके जल्द निराकरण के लिए ज्ञापन सोप। कैप्टन राम निवास ताखर ने अपने उद्बोधन में इलाके की पाँच माँग दोहराई जो 24 दिसम्बर 2023 को दलेलपुरा में इंसानियत ग्रुप द्वार आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उनके सामने ज्ञापन के साथ रखी थी जो इस प्रकार है-

  • 1.मुडिया भाटा से लामवाली तक डबल रोड़
  • 2.दलेलपुरा या सेफरागुवार किसी एक जगह में PHC से CHC बनवाना
  • 3. दलेलपुरा या सेफरागुवार किसी एक जगह में कॉलेज बनवाना
  • 4. दलेलपुरा या सेफरागुवार किसी एक जगह में SBI बैंक की शाखा खुलवाना
  • 5.  बाबई को उप तहसील को तहसील का दर्जा दिलवान

इलाके की  इन पुरानी माँगो को पुनः याद दिलवाकर जल्द करवाने के लिए आग्रह किया । साथ ही दलेलपुरा के श्रीराम मोड़ से नवरंगपुरा तक डेढ़ किलोमीटर डबल रोड़ बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। यादव समाज के खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव ने सेफरागुवार से लामवाली तक 3 किलोमीटर की डबल रोड़ बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा की में आप सबका इस शानदार अभिनंदन समारोह के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ।  उन्होंने कहा कि  में अगली गर्मी से पहले हर गाँव ढाणी में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करवाने का प्रयास करूंगा तथा खेतड़ी के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा । में आपकी समस्याओं को विधानसभा में पूरे दमखम से उठाकर पूरी करवाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया कि खेतड़ी में अभी तक लगभग 80 करोड़ रुपये की रोड़ बनवाने की स्वीकृति मिल चुकी है तथा कलोटा से माधोगढ़, पदेवा, दलेलपुरा, सेफरागुवार, चिचड़ोली होते हुए स्टेट हाइवे 13 तक 23 किलोमीटर की 7 मीटर चौड़ाई की रोड़ का प्रस्ताव बनवा कर भेज दिया है जो जल्द ही स्वीकृति हो जाएगा। समारोह में कैप्टन नरपत सिंह शेखावत, दिगपाल सिंह शेखावत, उपसरपंच भानु  खन्ना, महेश अग्रवाल, मुनेश कुमार ताखर, रणबीर सिंह जाखड़, भँवर सिंह यादव, शक्ति सिंह शेखावत,  इकबाल अली, रघुबीर सिंह मंगवा, धर्मा फौजी, डॉ गोपाल टेलर सहित अनेक गणमान्य लोग व सेकड़ो की संख्या में महिलाएं व नवयुवक तथा बच्चे मौजूद रहे। मंच संचालन ईश्वर सिंह यादव ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................