पंचायत समिति में होगा 9 सितंबर को दिव्यांगजन कल्याण शिविर का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) स्थानीय पंचायत समिति के प्रांगण में दिव्यांगजन कल्याण शिविर का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा। उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर में दिव्यांग जनों की सुविधाओं को मध्य नजर रखे हुए रोडवेज पास चिकित्सा प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड रोजगार योजना व उपकरण सहायता के नामांकन कार्य किए जाएंगे। शिविर में पंचायत राज विभाग समाज कल्याण विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
- कमलेश जैन






