गणेश चतुर्थी: सात सितम्बर को विराजेंगे श्रीगणेश, तैयारी में जुटे श्रद्धालु
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ राजस्थान/ कमलेश जैन) गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक आते ही पर्व की तैयारी भी कस्बे में जोरों से शुरू हो चुकी हैं।यहां बाजार मोहल्ले, कॉलोनी में गणेश जी की प्रतिमा बैठाने के लिए तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं। गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है। इस तिथि से गणेश उत्सव आयोजित किए जायेंगे। गणेश उत्सव समितियों की ओर से मेंन बाजार किला रोड पोस्ट ऑफिस के निकटतम कॉलोनी पर पंडाल लगाए जाएंगे । सात सितंबर को ही श्री गणेश पंडालों में विराजेंगे और पूजा अनुष्ठान शुरू हो जाएगा।
7 सितंबर को श्रीगणेश उत्सव का आगाज हो जाएगा। घरों व कॉलोनियों में सामूहिक रूप से लगने वाले पंडाल में गणपति बप्पा विराजमान होंगे। उत्सव को लेकर कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में जोरशोर से तैयारी चल रही है। शहर में 4 से 5 जगह पांडाल सजेंगे। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने कहा कि श्रीगणेश जी की मूर्ति को पूर्व या उत्तर में विराजमान करना चाहिए। भगवान श्रीगणेश का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मध्याह्न काल में हुआ था। इस दौरान बड़े-बड़े पंडालों में गणपति बप्पा को विराजमान कर उनकी पूजा उपासना की जाएगी। चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। मान्यता के अनुसार गणेशजी की पीठ पर दरिद्रता का वास होता है। घर में गणेशजी बाएं हाथ की ओर सूढ़ वाली मूर्ति स्थापित करनी चाहिए।