एकल अभियान श्री हरि कथा योजना संभाग राजस्थान के समापन के साथ हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

रामगढ़ ,अलवर
जयपुर के अंचल अलवर के रामगढ़ में सुश्री शिवांगी दीदी व्यास कथाकार की रसमयी कथा का वार बुधवार को समापन हुआ समापन के उपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया
व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें रामगढ़ कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ,नरेश गोयल महावीर सिंह दायमा राजवीर गुर्जर सैफ गोयल बाबुलाल शर्मा नितेश शर्मा मदन गोपाल सूर्यस्वरूप शर्मा जगदीश शर्मा राजीव मित्तल संजय गोयल बाबू मित्तल दिनेश चौहान जवाहरलाल तनेजा संतोष चौधरी हीरो अग्रवाल राजेश निहाला मनीष खंडेलवाल दिनेश चौहान उपस्थित रहे






