लोक देवता बाबा भृर्तहरी के धाम पर वाहन 5 किलोमीटर लंबे जाम ,मेला कमेटी और पंचायत करती रही अतिरिक्त जाप्ते की मांग
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले के महाराजा भर्तहरी के मेले में अव्यवस्थाएं रहने से क्षृद्वालु भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब रहे कि मेला मजिस्ट्रेट तथा मेला कमेटी की ओर से भृर्तहरी के मिले स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाने की मांग होती रही। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। जिसके चलते रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक श्रद्धालु जाम में फंसे रहे और बच्चों की चीख पुकार मची रही। रविवार को अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में हजारों साधनों से लाखों श्रद्धालु लोक देवता बाबा भृर्तहरी के धाम पर पहुंचे।
जहां पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के कारण करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें सेकड़ों वाहन फंस गए। मेला मजिस्ट्रेट देवी सिंह ने इस बाबत पहले ही पुलिस से अतिरिक्त कर्मचारी मौके पर लगाने की मांग की थी वही मेला कमेटी और पंचायत बार-बार पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाने के लिए मांग करते रहे। लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते मौके पर पुलिस कर्मी ही नहीं थे जहां रविवार का अवकाश के कारण साधनो से श्रद्धालु पहुंच गए जो जाम में 5 किलोमीटर दूर तक फंसे रहे शाम को 5:30 बजे तक यही हालात रहे मेला मजिस्ट्रेट देवी सिंह ने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया की अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए जाएं शनिवार रविवार को बहुत ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं उन्होंने बताया डीएसपी ने कहा कि नो सितंबर से मिला शुरू होगा जहां 8 सितंबर तक ही पुलिस रात्रि को पहुंचेगी । अलवर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा भर्तहरी के धाम पर आए श्रद्धालु 5 घंटे से 5 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए कोई नहीं धनी धोरी नहीं है।
- अनिल गुप्ता