मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह,50 शिक्षक हुए सम्मानित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के तत्वावधान में स्कूली शिक्षा में नवाचार करते हुए स्थानीय रामधन रामधन भवन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल मुतलीफ उर्फ मुन्ना सर, जिला अध्यक्ष नानूराम सुण्डा और निजी शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष उगमा राम रॉयल थे, जबकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संस्था अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम कुरैशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सचिव बाबूलाल बिश्नोई ने संस्था गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीबीईओ दीपक शुक्ला, महेंद्र विक्रम सिंह, बिरमाराम किरडोलिया, एक्यू कुरैशी, अब्दुल कय्यूम रंगरेज सहित अन्य वक्ताओं ने कहा की शिक्षक सुसभ्य समाज का निर्माण करता है। स्कूलों में बच्चों के शिक्षा के साथ उनके कैरियर का भी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। किताबी ज्ञान के साथ संस्कार का भी ज्ञान दें।
क्षेत्र की बहुत सी प्रतिभाएं आज देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में मकराना का नाम रोशन कर रही है। इस दौरान अतिथियों ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 शिक्षकों को सम्मानित किया। मंच संचालन कर रहे अब्दुल रहमान रांदड ने बताया की इस सोसायटी में मकराना शहर के साथ साथ उपखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी इसके सदस्य है।
अध्यक्ष एक्यू कुरैशी ने स्कूल संचालन में आ रही प्रमुख समस्याएं बताई। उन्होंने अवगत कराया की आरटीई का भुगतान समय पर किया जाएं, बिना टीसी के दूसरे स्कूल में प्रवेश, बिना टीसी कॉलेज में एडमिशन, सरकारी योजनाओं में टैबलेट वितरण में प्राइवेट स्कूल से भेदभाव, बोर्ड परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूलों के टीचरों की ड्यूटी से वंचित रखा जाता है, सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सीबीइओ दीपक शुक्ला और स्कूल शिक्षा परिवार के उपाधक्ष अब्दुल मुतलिब ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी आए हुए अतिथियों को मकराना मार्बल मोमेंटो दिया गया। इस मौके पर मोहम्मद सईद सिसोदिया, भंवरलाल खिलेरी, जगदीश सिंह मिंडकिया, दिलीप सिंह चौहान, मोहम्मद सलाम, महावीर शर्मा, मोहम्मद अकरम, अब्दुल मुनाफ, रूपाराम रांडा, मोहम्मद अयूब टांक, अब्दुल गफ्फार बेहलीम, मनोज व्यास, वसीम अकरम, कन्हैयालाल गुर्जर, मुफ्ती रमजान अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।