कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के आग्रह पर अहमद रजा को लगेंगे कृत्रिम हाथ

Apr 12, 2022 - 15:55
 0
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के आग्रह पर अहमद रजा को लगेंगे कृत्रिम हाथ

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना सहित पूरे जिले का नाम रोशन करने वाले मकराना निवासी ज़ी टीवी के डांस इंडिया डांस लिटिल चेम्प प्रोग्राम के दूसरे राउंड में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा कर वापस लौटे अहमद रजा को कोरियोग्राफर रैंबो डिसूजा के आग्रह पर चेकअप के लिए मकराना सी के एस हॉस्पिटल ले जाया गया। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इच्छा जाहिर की है कि अगर मुमकिन हो सके तो बच्चे के दोनों कृत्रिम हाथ लगाकर बच्चे को नया जीवनदान दे। इसके लिए कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कहा कि जो भी खर्चा होगा हम अपनी तरफ से देंगे। इसी के चलते मकराना के सीकेएस हॉस्पिटल के डॉक्टर राशिद खान से सलाह मशवरा किया गया व बच्चे का चेकअप करवाया गया। जिस पर डॉक्टर राशिद खान ने बताया कि अहमद रजा की बीमारी का नाम फोकोमेलिया है। जिसमें जन्मजात हाथों का नही होना शरीर के और भी कई अंग नहीं होना जैसे उंगलियां, कान, नाक, पैरों या फिर शरीर के किसी और अंग का नहीं होना फोकोमेलिया कहलाता है। सबसे अधिक इस बीमारी का कारण गर्भावस्था के समय थाइलीडोमाइड नामक दवाई के लेने से होता है। इस बीमारी में शरीर का या फिर शरीर के किसी अंग का पूर्ण रूप से विकास नही हो पाता है। यह हार्मोन की कमी की वजह से भी हो सकती है। बहुत से मरीजो में नसों का व ब्रेन का पूर्ण रूप से नही होना भी होता है। पूरी जांच करने के बाद डॉक्टर खान ने कहा कि इन्हें कृत्रिम अंग लगाए जा सकते हैं। डॉक्टर खान ने कहा कि अहमद रजा के डांस करने के कारण उनके कंधो की मांस-पेसीयो में वो ताक़त है जितनी सामान्य व्यक्ति में होनी चाहिए जिसके कारण उनको आर्टिफ़िशल हाथ लग सकता है। अहमद रजा के पिता फरान अहमद व समाजसेवी हाजी मोहम्मद हयात गैसावत ने बताया कि अहमद रजा को कुदरती तौर पर मौहताज होने के बावजूद ज़िन्दगी में कुछ कर गुज़रने का जुनून था। उसी जज़्बे की वजह से आज वो हिंदुस्तान के सबसे बड़े डांस के मंच पर अपना व अपने शहर मकराना का नाम रोशन कर रहा है।फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अहमद रजा को बहुत पसंद करते है। यह छोटा बच्चा उन लोगों के लिए उदाहरण है जो थोड़ी सी परेशानी में ज़िन्दगी से परेशान हो जाते है। वही हाजी मक्की गैसावत ने बताया कि अहमद रज़ा का पूरा चेकअप सीकेएस मकराना हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क किया जाएगा और डॉ राशिद खान ने पिता फरहान अहमद व समाजसेवी मोहम्मद हयात गैसावत से आग्रह किया की भविष्य में अगर अहमद रजा के घर वाले उनको हाथ लगवाना चाहेंगे तो डॉक्टर राशिद खान उनका पूरा खर्चा व इसमें होने वाली मेहनत के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर बच्चे के पिता फरहान अहमद व समाजसेवी हाजी मोहम्मद हयात गैसावत, आदिल खान, अमजद खान व अन्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है