जीपीडीपी ग्राम सभा के लिए केमाला गांव में वार्ड सभा क़र समस्याओं के प्रस्ताव किए तैयार
अलवर,राजस्थान
इब्तिदा संस्था द्वारा चलाये जा रहें अधिकार कार्यक्रम के तहत ब्लॉक उमरेण कि ग्राम पंचायत घेघोली गांव केमाला मैं वार्ड नंबर 4 की वार्ड सभा का आयोजन वार्ड पंच आशा देवी की अध्यक्षता मेँ किया गया. जिसमे वार्ड के पचास से अधिक महिला, पुरुषों ने भाग लिया।
इब्तिदा संस्था के क्षेत्रिय समन्वयक़ बर्फ़ीना खान ने ग्रामीणों को वार्ड सभा के महत्व को समझते हुये पंचायतीराज क़ानून के बारे मैं बताया कि किस तरह 73 वें संविधान संशोधन से पंचायतो को ताकतवर बनाया गया व ग्राम पंचायतों को संवेधानिक दर्जा दिया गया। पंचायतीराज एक्ट के तहत ग्राम सभा, वार्ड सभा के प्रावधान को मुख्य रूप से रखा गया हैं। लेकिन धरातल पर कम दिखाई देता हैं।
पंचायतीराज एक्ट मेँ महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ हैं राजस्थान मेँ इसको बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया हुआ हैं लेकिन महिलाओ का जीत का आंकडा अधिक रहता हैं, इसके बावजूद महिला जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका नहीं निभा पाती हैं.
कुछ महिला जनप्रतिनिधि को अपने अधिकारों की जानकारी नहीं हैं किसी को उसके परिवार के पुरुष नहीं करने देते. इस लिए आधी आबादी अपने अधिकार से वँचित रह जाती हैं।
अक्टूबर मेँ होने वाली जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के लिए होने वाली ग्राम सभा के लिए गांव गांव मेँ वार्ड सभा क़र वार्डों की समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए जा रहें हैं. जिससे इन प्रस्तावो को जमा कराकर सरकार को बजट के लिए बताया जा सके।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि साल मेँ चार बार ग्राम सभा करना अनिवार्य हैं, स्वतंन्त्रता दिवस, मजदूर दिवस, गणतंत्र दिवस, गाँधी जयंती पर की जानी चाहिए। लेकिन वार्ड सभा पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि जनप्रतिनिधियों ख़ासकर वार्ड पंचों को इसकी जानकारी बहुत कम होती इसलिए वार्ड सभा छूट जाती हैं और वार्डों के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं ।
पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा साल मेँ दो बार होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच के द्वारा की जानी चाहिए. वार्ड सभा के लिए सरपंच अपने सभी वार्ड पंचो का मार्गदर्शन करें। वार्ड सभा मेँ भौतिक विकास और मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करवाने चाहिए। वार्ड सभा की बैठक के लिए कोरम पूर्ति के लिए वार्ड की मतदाताओं का दस प्रतिशत सदस्य होना अनिवार्य हैं।
आज की वार्ड सभाओ मेँ 9 प्रस्ताव तैयार किए गए जिनमे नाली, सड़क, खेल मैदान,पानी की समस्या मनरेगा पीएम आवास सामुदायिक शौचालय,केटल शेड,शौखता गढढा ,सोखते गड्डे, मनरेगा मेँ काम आदि।
इस अवसर पर अभियान सीएलफ मैनेज़र मंजू देवी,इब्तिदा से सुरेन्द्र सिंह , बर्फ़ीना, ग्राम अधिकार आशा, आंगनवाड़ी सहयिका सरोज, जगवती, बसमीना, हेमलता, बीना, शारदा, असर्फी, गजना, मनीषा, सोहनलाल, प्यारेलाल, मोहनलाल, सोनू, राजकुमार,आदि उपस्थित रहें।