जिला प्रभारी मंत्री ने शहर में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

Sep 12, 2024 - 23:40
 0
जिला प्रभारी मंत्री ने शहर में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

भरतपुर 12 सितम्बर। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने गुरूवार को शहर में जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अतिरिक्त संसाधन बढाने के निर्देश दिये। इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 
    जिला प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट से राजेन्द्र नगर, जवाहर नगर, कृष्णा कॉलोनी में जल भराव एवं नालों में पानी निकासी के लिये किये जा रहे प्रबन्धों का निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक भी लिया। उन्होंने सुजान गंगा नहर पहुॅचकर आसपास के मंदिरों में एकत्रित पानी का निरीक्षण कर आमजन से पानी की आवक के साथ निकासी के रियासतकालीन स्रोतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नहर के चारों तरफ पानी की आवक स्रोतों का भी अवलोकन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा केतन गेट के पास से परम्परागत जल निकासी नाले से दो ट्रैक्टर लगाकर पानी निकासी के किये जा रहे प्रबन्ध को देखा। उन्होंने पानी की आवक की मात्रा को देखते हुये पानी निकासी के आगे मार्ग को जेसीबी से साफ करवाकर गति बढाने के निर्देश दिये। 
    जिला प्रभारी मंत्री ने इस दौरान आदर्श नगर, चांदपोल गेट, मुखर्जी नगर, अनाज मंडी, कुम्हेर गेट, हीरादास, काली बगीची, शीशम तिराहा एवं सारस तिराहा होते हुये सर्किट हाउस तक के रास्तों की स्थिति व जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर जिला कलक्टर व संबंधित अधिकारियों को पानी निकासी हेतु उपयुक्त इंतजाम करने एवं आमजन की हरसम्भव सहायता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि लगातार वर्षा होने से एकत्रित जल में लार्वा पैदा होने की संभावना अधिक हो जाती है जिससे कि मच्छरजनित बीमारियों के बढने की संभावना भी बढ जाती है, ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारी पर्याप्त दवा भण्डार के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा जिन कॉलोनियों में जल भराव के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है ऐसे स्थानों पर आवागमन के लिये अस्थाई व्यवस्थाऐं करवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही क्षेत्र में शुद्ध पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश भी दिये। 
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में वर्षा के हालात को देखते हुये जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कार्मिक मुस्तैद रहें एवं आमजन को राहत पहुॅचाने के लिये आवश्यक कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चांदपोल गेट के पास सीएफसीडी के नाले में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने, शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, कार्यालयों, पार्काे, आवासीय क्षेत्र में जल भराव के निकासी के लिए अतिरिक्त पंपसेट लगाकर शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। अत्यधिक जलभराव वाले स्थानों से पानी निकासी के लिए जेसीबी लगाकर पानी निकासी करवाने,  सुजान गंगा नहर में ओवरफ्लो की स्थिति के कारण मंशा देवी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर सहित आसपास के मंदिरों व कॉलोनियों में भरे हुए पानी निकासी के लिए निकासी गेटों की जेसीबी से सफाई करवा कर पंपसेट से पानी लिफ्ट करवाने के निर्देश दिए।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................