वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
वक्फ की संपत्ति सिर्फ मुसलमानो की, इसमें गैर मुस्लिम एवं सरकार का दखल मंजूर नहीं - एसडीपीआई
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ आज पूरे देश में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का देशव्यापी प्रदर्शन हुआ, इसी के तहत आज दोपहर 3:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं भीलवाड़ा शहर की आवाम ने मिलकर एक प्रदर्शन किया, जिसमें वक्फ संशोधन बिल 2024 को पूरी तरीके से रद्द करने की मांग की गई ,
इस मौके पर एसडीपीआई जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरेशी ने बताया कि यह बिल पूरी तरीके से गैर संवैधानिक है, मुसलमानो के पुरखो द्वारा अल्लाह की राह में दी गई जमीनों यानी वक्फ की संपत्ति के लिए बने, वक्फ बोर्ड में, अन्य धर्म के व्यक्तियों को बोर्ड का सदस्य बनाना किसी तरीके से जायज नहीं ,वहीं जिला महासचिव इक़बाल मंसूरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार वक्फ बिल में संशोधन के जरिए मुस्लिम समाज की वक्फ की जमीनों को हड़पना चाहती है ,इसीलिए वक्फ से जुड़े तमाम अधिकार जिला अधिकारी को देते हुए उसे सर्वेसर्वा नियुक्त किया है
यही से सरकार की गलत मंशा साफ तौर पर जाहिर होती है, एसडीपीआई वार्ड 49 पार्षद हाजी सलीम अंसारी ने बिल के खिलाफ विरोध दर्ज करवाते हुए जेपीसी कमेटी से भी इस बिल को पूरी तरीके से बर्खास्त करने की मांग की । भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष इमरान देशवाली ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भीलवाड़ा जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी एवं ब्रांच मेंबरों सहित कई कार्यकर्ता एवं आवाम मौजूद रहे