नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापना दिवस पर हुए विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण
रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा ) रामगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक के समीप नरसिंह भगवान मंदिर पर 14 वां नरसिंह भगवान मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । नरसिंह भगवान मंदिर से शनिवार को बलाई समाज ने 501 कलशों के साथ शोभा यात्रा निकाली और रात्रि में मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया जिसमें राजू गोला भिवाड़ी एंड पार्टी द्वारा जागरण में भक्ति गीत सुनाए गए। गायकार कंचन यादव बुलंदशहर युपी, डांसर ज्योति यादव, डांसर छाया चौधरी ने नरसिंह भगवान के भजनों पर जमकर डांस किया । रविवार को सम्मान समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बलाई समाज के होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भाजपा नेता जय आहूजा भी उपस्थित हुए । जय आहूजा का भलाई समाज द्वारा भव्य स्वागत किया। उसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें रामगढ़ कस्बे सहित बड़ौदामेव क्षेत्र के भलाई समाज के 84 गांव के लोगों ने महिलाएं सहित भारी संख्या में पंहुच कर विशाल भंडारे में मालपुआ का प्रसाद ग्रहण किया । भलाई समाज अध्यक्ष रामकिशोर मेहरा ने बताया कि विशाल भंडारे में लगभग 15 से 20 हजार लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं । भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू हो शाम को 5 बजे तक भंडारा चलता है । इस मौके पर समाज के उपाध्यक्ष दीपचंद, महामंत्री रघुवर दयाल,उपमंत्री दयाल दयाराम, कोषाध्यक्ष चेतराम, छगन, भूदेव, सुनील , छोटेलाल फौजी, चेतराम, गिरिराज सहित भलाई समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।