वराडा राजकीय विद्यालय की छात्रा दीपिका जयपुर में हिन्दी दिवस पर हुई सम्मानित
सिरोही (रमेश सुथार) वराडा राजकीय विद्यालय की छात्रा दीपिका जयपुर में हिन्दी दिवस पर हुई सम्मानित । विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुये भाषा व पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हिंदी दिवस के कार्यक्रम में सिरोही ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वराडा के राउमावि की छात्रा दीपिका कुमारी पुरोहित को हिन्दी विषय में 100/100 अंक प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति विभाग के निदेशक मनीष गोयल द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया,
शर्मा ने बताया कि छात्रा शुरू से होनहार रही है बचपन में पिता का साया उठने के बाद माता सुकन देवी के व भाई के साथ ननिहाल वराडा में नानी के पास रहकर पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती है,इस बार माशि बार्ड परीक्षा में भी 96.60% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिरोही ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रही,छात्रा का चयन इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार में भी हुआ है, छात्रा ने इस सम्मान के लिए संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित के मार्गदर्शन, विषयाध्यापकों के सतत अध्यापन, विद्यालय का समस्त स्टाफ, वरिष्ठ अध्यापिका फिरदौस बेगम,परिवार जनों,सभी मित्रों व अपनी सहपाठी मनीषा माली को सहयोग के लिये आभार जताया।