द बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा में सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का रविवार को विधायक राजेंद्र प्रधान के जन्मदिन समारोह के साथ हुआ समापन

हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हार से खिलाड़ी निराश नहीं होकर जीत के लिए प्रयास जारी रखें - सीआई सोलंकी

Sep 15, 2024 - 17:57
 0
द बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा में सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का रविवार को विधायक राजेंद्र प्रधान के जन्मदिन समारोह के साथ  हुआ समापन

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थितद बौहराजग्लोबल सीनियर सेकेंडरीस्कूल में सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय खो खो टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को समापन पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान राजस्थान प्रदेश से आई हुई बालिकाएं खिलाड़ियों ने ने खो खो के खेल मैदान में अपना दम खम दिखाया।

रविवार को  हुई खो-खो प्रतियोगिता  के अंतिम दिन फाइनल मैच में अंडर 17 वर्ग में श्री महावीर इंटरनेशनल स्कूल जयपुर विजेता और ब्राइटलैंड गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल जयपुर उपविजेता रही रही हैं। वहीं अंडर 14 वर्ग में सेंट पैट्रिक्स स्कूल जोधपुर विजेता और माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, मांचवा जयपुर उपविजेता रही। जबकि अंडर 19 वर्ग में विजेता यूनिवर्स पब्लिक स्कूल जयपुर और उपविजेता माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल विद्याधर नगर जयपुर रही हैं। सभी विजेता टीमें सीबीएसई की और से होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सभी विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर आने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा  मेडल और ट्रॉफी व स्मृति चिन्हदेकर सम्मान दिया गया।  

 कार्यक्रम के समापन केमुख्य अतिथिविधायक राजेंद्र प्रधान, विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहराअतिथि  रहे। इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए महुवा थाना अधिकारी सी आई जितेंद्र सिंह सोलंकीने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं हार से खिलाड़ी निराश नहीं हो हार से खिलाड़ी प्रेरणा लेकर जीत की ओर अग्रसर हो विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि मेरा 50 व जन्मदिन पूरे राजस्थान के खिलाड़ियों सहितबच्चों के साथ मनाते हुए बड़ी खुशी हो रही है उसके लिए विद्यालय परिवार सहितआप सभी बधाई के पात्र हैं

विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि खेलों के माध्यम से जहां शारीरिक मानसिक विकास होता है वही खिलाड़ी प्रतिभाओं को उचित मंच के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि हमारे देश की बच्चियों किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है हम सबको उनमें मौजूद गुणो को देखकर उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है विद्यालय परिवार द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्थाओं उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है मैं विद्यालय के चौमुखी विकास के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं 

 इस दौरान महुवा विधायक राजेंद्रप्रधान के जन्मदिवस केउपलक्ष में मंच पर विद्यालय अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा,निदेशक विनय  बोहरा सह निदेशक विनय बोहरा संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने विद्यालय स्टाफ और अजमेर, अलवर, बूंदी, बीकानेर, दौसा, डूंगरपुर, श्री गंगानगर, जोधपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, झालावाड़ आदि जिलों आई हुई बालिकाओं खिलाड़ियों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं  द्वारा महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान का 50 वा जन्मदिन खुशी जताते हुए समारोह मैं केक काटकर डीजे की धुन परनाचते गाते मनाया  गया  

कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक विनय  बोहरा सह निदेशक विकास बोहरा संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा खो खो प्रतियोगिता के मुख्य कोच कैलाश शर्मा, पर्यवेक्षक डॉक्टर सुनील व्यास, p3 के  संपादक हेमंत शर्मा, रामगढ़ सरपंच पिंटू मीणा, हडिया सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा, पूर्व सरपंच प्रेम देवी बोहरा, दिनेश महावर , हरर्वेंद्रसिंह, बनवारी शर्मा, अजय मीणा, पत्रकार राजेश भारद्वाज, हरि सिंह नागलोत, संजय लाटा, गोविंद शर्मा,विजय सिंह नागलोत, मेघराज मीणा, चंद्रप्रकाश उपाध्याय,, मोहन शर्मा, सहित अन्य अतिथियों  का दुपट्टा पहना कर श्री बालाजी महाराज राम दरबार की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया

विद्यालय निदेशक  विनय  बोहरा ने बताया की बोहराज़ स्कूल को सीबीएसई के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाने का 6 वी वार मोका बेहतर मैनेजमेंट के चलते मिला हैं उन्होंने बताया की द बोहराज़ ग्लोबल स्कूल के बच्चों को बाल दिवस 2023 पर राष्ट्रपति महोदया द्वारा राष्ट्रपति भवन दिल्ली मेंआमंत्रित कर बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को खेल भावना अपना खेल खेलने और अपना शत प्रतिशत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने ने विश्वास दिलवाया की राज्य स्तर से आई हुई सभी बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा संपूर्ण सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सहनिदेशक  विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, महुवा बालाजी, मंडावर, प्रिंसिपल ओपी, राजेश, पुनीत, कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी ऋषिकेश विषय विभाग अध्यक्ष मोहन, मनोज, अवनीश, लेखा शाखा से भूपेंद्र, सुरेंद्र, सुंदर ,अंशुल ,जानवी शर्मा पीटीआई सुरेंद्र भूपेंद्र, राधा कृष्ण भारद्वाज सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार की सदस्य मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................