पारिवारिक कलह के चलते कमरे में लगा दी आग,पुलिस और नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची
नदबई,भरतपुर
नदबई कस्बे में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते अपने घर की छत पर बने कमरे में आग लगा दी। घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र सिंघल के बेटे अमित की पत्नी साक्षी ने अचानक कमरे में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कमरे से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही नदबई थाना पुलिस और नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी राजू और उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कमरे में रखा घरेलू सामान, कपड़े और अन्य उपयोगी वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुकी थीं।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय