दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर चूहों के बिल से सड़क धंसी बयान देने वाले कर्मचारी पर गिरी गाज
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर) नगर पालिका क्षेत्र से होकर निकल रहे दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर हाल ही में सड़क धंसी को लेकर रिपेयर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बयान प्रेस प्रतिनिधि को दिए की किसी जंगली जानवर द्वारा गड्ढे करने या चूहो द्वारा बिल बनाने से पानी चला गया ।इससे सड़क धंस गई है।
देश के सबसे लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। ऐसे में कई बार गाड़ियां हवा में उछलती हुई नजर आती है तो कभी गड्ढे के कारण दुर्घटनाएं अधिकांश अलवर एवं दौसा जिले में होती रहती है। ऐसे ही पिछले दिनों एक्सप्रेस वे के रोड को लेकर खराबी एवं सड़क गुणवत्ता का मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद सड़क परिवहन मंत्रालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ठेकेदार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया साथ ही इंजीनियर को भी बर्खास्त किया गया ।लेकिन उसके बाद भी हालत इस एक्सप्रेस वे के नहीं सुधरे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा 1386 किलोमीटर एक्सप्रेस वे है। एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्टर डायरेक्टर बलवीर यादव के मुताबिक पानी के कारण सड़क धंस गई है।
स्थानीय रिपेयर ठेकेदार ने बताया कि चूहा वाली बात एक जूनियर कर्मचारी ने कही है। जिसे प्रोजेक्ट के बारे में कोई तकनीकी समझ नहीं थी। कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया गया है । कंपनी ने कहा कि कर्मचारी मेंटिनेस मैनेजर नहीं है ।उसकी टिप्पणी तकनीकी समझ पर आधारित नहीं थी। जैसे ही ठेकेदार को मामले की जानकारी मिली तो उसने तुरंत बयान देने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
- कमलेश जैन