कन्या महाविद्यालय कठूमर में आवेदन का 21 सितंबर अंतिम दिन
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- नोडल प्राचार्य,डॉ.मंजू यादव गौरी देवी अलवर व नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय कठूमर में बी.ए.पार्ट प्रथम के ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2024 है। इसलिए जो भी छात्राएं उक्त कॉलेज में आवेदन करना चाहती हैं। वो अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन मसारी रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय कठूमर में कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर कुलदीप को जमा करा सकती हैं। 21 सितंबर के बाद में कोई आवेदन जमा नहीं हो पाएंगे।