गोविंदगढ़ में धूमधाम से मनाई गई भागीरथ जयंती , समाज के लिए ई लाइब्रेरी - स्किल डेवलपमेंट जैसे होंगे कार्य - केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव
गोविन्दगढ़ ,अलवर (अमित खेड़ापति)
गोविंदगढ़ कस्बे में रविवार को भागीरथ जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर सांसद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव रहे। उन्होंने ओड समाज के लोगों को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली बार उन्होंने खेड़ामहमूद गांव को गोद लिया तो उन्होंने भागीरथ जयंती पर आने का निमंत्रण दिया था तो अबकी बार अपने अपने अलवर का सांसद और मंत्री बनाकर मुझे यहां बुलाया है।
ओड राजपूत समाज की ओर से सुबह 9 बजे भगीरथ धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसमें भागीरथ महाराज, शिव शंकर पार्वती ,आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा सीकरी रोड भागीरथ धर्मशाला से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल खेड़ा महमूद रोड माया मैरिज होम में पहुंची। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई।
समाज कभी आगे बढ़ेगा जब समाज में शिक्षा का माहौल होगा - अलवर सांसद
कार्यक्रम में अलवर सांसद ने कहा कि यहां आए हुए ओड सरपंचों से मैं कहूंगा कि वह मेरे पास दिल्ली अलवर आए और जल जीवन मिशन को पूरा करना घर-घर कहानी पहुंचने में सहयोग करें इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं ताकि घर-घर पानी पहुंच सके। दूसरा काम गांव में पढ़ने के लिए ई लाइब्रेरी और खेल मैदान के लिए मेरे साथ काम करो मैं उसके लिए आपके साथ काम करने को तैयार हूं
तीसरा विषय हमारी महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आने वाले 5 साल में स्वरोजगार ग्रुप के माध्यम से लखपति दीदी बनाना चाहते हैं इसके लिए मेरे साथ काम करो।
और चौथा विषय नशा मुक्ति का काम है अभी भी नौजवानों में नशे की जो आदत है उसके खिलाफ हमको लड़ना चाहिए पांचवा विषय नौजवानों के रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम चलना है
अलवर सांसद ने कहा किसी भी समाज में तरक्की आती है तो तरक्की आने का पैमाना हमेशा यह होता है कि गांव में सड़क बिजली पानी पहुंचा या नहीं पहुंचा सड़क बिजली तो पहुंची लेकिन अभी भी पानी पहुंचाने का काम है गांव में नई पीढ़ी के लिए पढ़ने का माहौल बना नहीं बना इसके लिए ई लाइब्रेरी एक बड़ा काम है
मैं अलवर से चुनाव लड़ा तो मैंने कहा सबसे पहले पानी की समस्या को हल करूंगा तो आपको धन्यवाद देना चाहता हूं अपने भागीरथ महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए मुझे बुलाया है हजारों साल पहले गंगा जी जब धरती पर आई तभी नही आजादी के बाद राजस्थान में गंगा नहर आई उसको भी करने वाले भी ओड समाज के लोग थे कितना पूण्य का काम इन्होंने किया है इसलिए मुझे यहां बुलाने इसने आशीर्वाद देने के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए और समाज का धन्यवाद देता हूं।
यह रहे मौजूद-
अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ,भाजपा नेता जय आहुजा ,भाजपा नेता सुखवंत , भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,रमन गुलाटी,रामस्वरूप मुड़ाई जिला अध्यक्ष अलवर ,सुदेश खम्बरा अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, शिवनारायण मजोका पूर्व जिला पार्षद, ओम प्रकाश चौहान, इंद्रजीत मजोका, जयपाल राम सिंह ,रमेश नहार ,निर्मल सुरा, सरपंच नीरज,पप्पू सरपंच,गोपी सरपंच सहित ओड समाज के लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।