अटल भू जल योजना की की समीक्षा
भरतपुर ....योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करते आज़ धौलपुर जिले का दौरा किया गया और सर्वप्रथम अटल भूजल योजना की समीक्षा की गई। अटल भूजल योजना में एक ही किसान को ग्रीन हाउस, फार्म पोंड, सोलर पंप सेट, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, तथा मल्चिंग का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
इसके बाद अन्य उद्यानिकी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए धौलपुर जिले में कार्यरत उद्यान विभाग के स्टाफ को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं को किसानों के बीच जाकर पूरी ईमानदारी और प्राथमिकता से क्रियान्वित करें।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ मिल सके और उनको समय पर अनुदान का लाभ मिल सके, इसके लिए योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए उद्यानिकी विभाग से जोड़कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करें। प्रगति समीक्षा बैठक में डाक्टर तनोज चौधरी उप निदेशक उद्यान अपने स्टाफ सहित उपस्थित रहे।
बैठक के बाद संयुक्त निदेशक कृषि हब्बल, डाक्टर तनोज चौधरी उप निदेशक उद्यान तथा सहायक निदेशक कृषि चरण सिंह के साथ पंचायत समिति सैपऊ के गांव उमारारे का पुरा में हेम सिंह, रामबाबू इत्यादि कृषकों द्वारा उगाई गई खीरे की फसल का अवलोकन किया गया। किसानों द्वारा पीड़ा व्यक्ति की गई कि दो हेक्टेयर में खीरा की फसल बोई गई थी, लेकिन एक तुड़ाई के बाद ही अधिक बरसात होने के कारण फसल नष्ट हो गई और यह फसल हम किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। किसानों का कहना था कि अब जुताई करके आलू की बुवाई की तैयारी की जाएगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय