तखतगढ़ में मौसमी बिमारियों को देखते हुए पालिका प्रशासन अलर्ट

Sep 22, 2024 - 09:01
 0
तखतगढ़ में मौसमी बिमारियों को देखते हुए पालिका प्रशासन अलर्ट

तखतगढ़ कस्बे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत की अनुआई में कस्बा तखतगढ़ को स्वच्छ रखने के लिए वार्डो में विशेष सफाई मुहिम चलाई। इसके साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए वार्ड नं 8 से 17  तक वार्डो में स्वच्छता मुहिम के तहत  फॉगिंग करवाई सफाई सेवकों ने कूड़ा - कर्कट को हटाया। इस अवसर ईओ राणावत ने पालिका क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह  सफाई के सफाई निरीक्षक मुकेश माली संपर्क करें 
कस्बे में पिछले कई दिनों से वर्षों ऋतु के बाद मच्छर जनित मौसमी बीमारियों का कहर जारी है। इसके चलते मच्छर जनित रोगों में मलेरिया डेंगू तथा वायरस आदि रोगों के फैसने की संभावना प्रबल होती जा रही है। उक्त बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्षों ऋतु के बाद जगह जगह पर भरें स्थिर पानी में मच्छर के लार्वा तेजी से पनप रहें हैं। गौरतलब है कि एक स्क्वायर मीटर में लाखों की संख्या में मच्छर देखें जा सकतें हैं। वहीं स्थानीय उपजिला अस्पताल सहित निजी चिकित्सालयो में भी मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है । वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के वार्डो में खाली पड़े भूखंडों में भी कटिली झाड़ियों व गढ्ढों में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते मौसमी बीमारिया बढ़ती रही है। उक्त स्थिति को देखते हुए स्थानीय नगर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रही है । जिसके चलते तखतगढ़ पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के निर्देश में गुरुवार से 8 से 17  के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग कार्य शुरू करवाया गया। राणावत ने यह भी बताया कि तखतगढ़ पालिका के 25 वार्डो में स्वच्छता अभियान देखते हुए फॉगिंग करवाई जाएगी 

इनका कहना है 
मानसून ओर बदलते मौसम के साथ डेंगू सहित कई बीमारियों दस्तक दे रहीं हैं शहर में बुखार ओर बदन दर्द का सिलसिला चल पड़ा है । जगह-जगह जलभराव से मच्छरों को पनपने के ख़तरे बने रहते हैं जिससे डेंगू मलेरिया के मच्छर पनपते हैं, जो लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रहे हैं. ऐसे में तखतगढ़ में इसे लेकर नगर पालिका द्वारा पूरी सर्तकता जा रहीं हैं जिससे की डेंगू - मलेरिया जैसी बीमारियां ना फैले
 तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अशोक चौधरी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................