कुएं में गिरे गौवंश को नगर पालिका प्रशासन ने लोगों की मदद से निकाला
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) नगर पालिका क्षेत्र के लीली में हरा चरती गाय बन्द की पाल के पास खुले हुए कुएं में गिर गई , कुएं से बाहर निकलने के बाद गौवंश को नगर पालिका प्रशासन द्वारा दफना दिया गया है । एवं इस मौत के कुएं को ढक दिया गया है पशु प्रेमी एवं नगर पालिका की टीम के प्रयासों की सराहना हो रही है। लोगों ने उन्हें गौवंश को कुएं से निकाले जाने पर धन्यवाद भी कहा। बाद में खुले कुएं में प्रशासन द्वारा ढक दिया गया है। जिससे कोई जनहानि ना हो सके। मौके पर नगर पालिका प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे सफाई निरीक्षक राहुल मीणा एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।
जानलेवा हैं खुले कुएं - गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में अभी भी कुओं में अब पानी तो नहीं होता, लेकिन अनदेखी की वजह से ये कुएं जानलेवा बनते जा रहे हैं। सूखे हुए कुएं को ढका नहीं जाता, जिसकी वजह से इसमें बच्चों और जानवरों के गिरने का डर रहता है।
- कमलेश जैन