काग्रेस के भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर फोर्स के महासचिव का दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर फोर्स इंटीग्रेशन के राष्ट्रीय महासचिव एंव राजस्थान के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार मीणा ने दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रपति के पूर्व सचिव भवानी सिह (इंदिरा गांधी की मोैसी काटजू के दामाद) से ऑपचारिक मुलाकत करने कर विभिन्न मामलो पर चर्चा की है।

पहाड़ी (डीग) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर फोर्स इंटीग्रेशन के राष्ट्रीय महासचिव एंव राजस्थान के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार मीणा ने दिल्ली में तत्कालीन राष्ट्रपति के पूर्व सचिव भवानी सिह (इंदिरा गांधी की मोैसी काटजू के दामाद) से ऑपचारिक मुलाकत करने कर विभिन्न मामलो पर चर्चा की है।
राकेश मीणा ने जयपुर में प्रतापनगर पहुचकर पूर्व विधायक गोपी गूर्जर से मुलाकत कर आवश्यक जानकारी जुटाई है। मेवात के अलीपुर, आदि बद्री, सीकरी, नगर, वोडोली डहर, पहाड़ी आदि स्थानो पर पहुचकर पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकत कर पार्टी को मजबूत करने आमजन को भ्रष्ट्राचार से राहत दिलाने के लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिऐ है।जिनका शनिवार रात्रि को बोडोली डहर में ठहराव रहेगा।






