जादूगर शिवकुमार ने धूमधाम से की अपने मैजिक शो की शुरुआत
कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास के बाद होता है जादू का जन्म - शिव कुमार
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के मातोर रोड़ स्थित कृष्ण वाटिका में शुक्रवार शाम विश्व के महानतम जादूगरों में शुमार जादूगर शिवकुमार ने अपने जादू शो की धूमधाम के साथ शुरुआत की। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खैरथल थानाधिकारी दिनेश मीणा ने फीता काटकर मैजिक शो की शुरुआत की। वहीं जादूगर शिवकुमार ने भी फूलमाला पहनाते हुए शॉल ओढाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। जादुगर शिवकुमार के जादुई एवं हैरत अंगेज कारनामों को देखकर मुख्य अतिथि के तौर पर दर्शक दीर्घा में बैठे खैरथल थानाधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने जादूगर की सराहना करते हुए जमकर तालियां बजाईं तथा देशभक्ति एवं सामाजिक संदेशों से भरे मेजिक शो की प्रशंसा की। उन्होंने मंच के से जादू के द्वारा दिए जा रहे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य संदेशप्रद प्रदर्शनों की प्रशंसा की।
हाऊस फुल रहा पहला शो, कस्बेवासियों ने घरों से निकलकर उठाया जादू शो का लुत्फ
देश दुनिया के जादूगरों में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले जादूगर शिवकुमार ने शुक्रवार को खैरथल स्थित कृष्ण वाटिका में अपने जादू शो का प्रारंभ किया, इस दौरान टिकिट खिड़की पर दर्शकों की लंबी लाइन दिखाई पड़ी। दर्शको ने एक से बढ़कर एक जादू देख दांतो तले उंगली दबा ली। इस दौरान एक लड़की के 8 टुकड़े करना, पलक झपकते ही लड़की का नागिन बन जाना,फायर टू स्केप,लड़की को हवा में उड़ाना आदि आइटम देख लोग हैरान हो गए और सोचते रह गए की आखिर हुआ तो यह कैसे हुआ।