नौगावा में धूल मीट्टी से परेशान लोगो का धरना सातवें दिन भी रहा जारी, उपप्रधान तबीयत बिगड़ी
नौगावा (छगन चेतीवाल) डंपरों से उड़ती धूल मिट्टी से परेशान महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप धरने पर बैठे लोगों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। रामगढ़ पंचायत समिति सदस्य सुनील गढ़ाई ने बताया कि रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी की सात दिवस के अंदर दोबारा तबियत अचानक खराब हो गईं जिन्हे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव ले जाया गया जहाँ उन्हें चिकित्सक के द्वारा ड्रिप चढ़ाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। गढ़ाई ने बताया कि प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान निकाले अन्यथा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाब देही सरकार की होगी
डॉ सुनील गुप्ता ने बताया की धूल मिट्टी और गर्मी के कारण उप प्रधान अतर सिंह सैनी की तबीयत ज्यादा खराब हो और भूख व प्यास के कारण बीपी बढ़ गया। अगर यहां कंट्रोल हो जाता है तो ठीक है वर्ना स्थिति को देखकर अलवर रैफर किया जावेगा इस दौरान उप प्रधान अत्तर सैनी, गुलशन पटेल मानसिंह प्रजापत, ऋतू गुर्जर, राजेश राठी, किशन सिंह, रमेश सैनी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।