रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहे छात्रों को किया पुरस्कृत
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना रक्तकोष फाऊंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन राज्यभर में किया गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तकोष फाऊंडेशन के जिला संयोजक श्रीराम ढाका ने बताया कि रक्तदान आधारित प्रतियोगिता में राउमावि पाबूबेरा के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्रवीण कुमार,द्वितीय स्थान हर्षिता चौधरी व तृतीय स्थान जसवंत गोदारा ने प्राप्त किया।
अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित रक्तकोष फाऊंडेशन के जिला उपाध्यक्ष डॉ खेमराज कङवासरा ने विद्यार्थियों को रक्तकोष फाऊंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जाता है व रक्तदान करने से हम बीमार नहीं स्वस्थ रहते हैं इस कारण 18 वर्ष आयु पूर्ण करने पर रक्तदान अवश्य करें व समाज में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करें।इस दौरान उपस्थित रक्तकोष फाउंडेशन के जिला सचिव स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने कहा कि उन्होंने आज दिन तक 17 बार रक्तदान कर दिया है आगे भी करता रहूंगा। रक्तदान करने से शरीर में खून कम नहीं होता है बल्कि नया बनता है शिक्षक विश्नोई की इस निस्वार्थ सेवा के लिए उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ ने धन्यवाद देकर हौसला अफजाई किया। प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए रक्तकोष फाऊंडेशन के इस जन-जागरूकता अभियान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर विद्यार्थी,स्टाफ व अतिथि जगदीश खिचङ गडरा ने रक्तकोष फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों को प्रेरणादायक व अनुकरणीय कार्य बताया।