जिले में झोलाछाप डॉक्टरों से मौतें होने के बावजूद जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार नहीं रूक पा रहा है अवैध क्लिनिकों अंबार,दिया नोटिस
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले सहित आसपास क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अवैध क्लिनिक चला रहे हैं जिससे मौत का सिलसिला जारी है वहीं अवैध जांच लैबों पर भी अवैध रूप से कमीशन के लालच में जांच करने का काम अनवरत जारी है।लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौन है आखिर क्यों।रैणी उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को पिनान में एक क्लिनिक को नोटिस देकर खाना पूर्ति करने का प्रयास किया गया है। लेकिन जिले ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से झोलाछाप डॉक्टर और अवैध जांच लैब चल रही है। गौरतलब रहे कि झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से गत दिनों भी रैणी में एक बालक की मौत होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिससे ऐसे मौत के सौदागर सक्रिय हैं।
- अनिल गुप्ता