क़ृषि एवं उद्यानिकी विभाग भरतपुर संभाग की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Oct 21, 2024 - 16:39
 0
क़ृषि एवं उद्यानिकी विभाग भरतपुर संभाग की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

भरतपुर , राजस्थान 

राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि खंड भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि भरतपुर संभाग की अध्यक्षता में आज़ प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें, योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, डीग तथा गंगापुर सिटी के संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक उद्यान, संभाग के सहायक निदेशक कृषि तथा कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। संभाग के कृषि विभाग के अधिकारियों से प्रगति पर चर्चा करते हुए देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणाओं, तारबंदी, फार्म पोंड, गुण नियंत्रण कार्यक्रम तथा अन्य सभी योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति प्राथमिकता से सुनिश्चित करावें। वर्तमान में सरसों की बुवाई अंतिम चरणों में है और डीएपी की आपूर्ति कम हो पाई है, इसलिए सरसों बोने वाले किसानों को डीएपी की बजाय सुपर फास्फेट का उपयोग करने की सलाह दी जाए। अतिरिक्त निदेशक ने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं में किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करें और किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने संभाग के उद्यान विभाग के सभी उप निदेशकों से प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा तेरह मार्च को पचास हजार किसानों को पीएम कुसुम योजनांतर्गत सोलर पंप सेटों की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी, इसलिए किसानों के यहां सोलर पंप सेटों की स्थापना को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे फलोद्यानों की स्थापना, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र, ग्रीन हाउस स्थापना, लो टनल, मल्चिंग इत्यादि योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को शत् प्रतिशत पूरा करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक किसानों को लाभ मिल सके। शर्मा ने उद्यान विभाग के सभी अधिकारियों से कहा कि किसानों को मिलने वाले अनुदान को बजट की उपलब्धता के अनुसार समय पर स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को समय पर किसानों के बैंक खातों में राशि जमा हो सके। राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि ने आनलाइन आवेदन करने तथा समय पर उनके निस्तारण की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए प्राप्त पत्रावलियों को समय पर निस्तारण कराना चाहिए। डाक्टर उदयभान सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भुसावर ने उपस्थित अधिकारियों को संभाग में उगाई जाने वाली उद्यानिकी फसलों जैसे फल बगीचे, मसाला फसलों, फूल वाली फसलों, औषधीय फसलों, सब्जी वाली फसलों, की खेती की विस्तार से जानकारी देते हुए इन फसलों के उत्पादन में आ रही समस्याओं का समाधान किया। डाक्टर आर एन शर्मा, पौध व्याधि वैज्ञानिक ने संभाग में उगाई जा रही फसलों में लगने वाली बीमारियों की जानकारी तथा उनके प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।  राजेश शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य बीज निगम ने रबी फसलों की बुवाई के लिए सरसों, गेंहू,चना तथा जौ के बीज की उपलब्धता की जानकारी दी।
बैठक के अंत में, अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले राधेश्याम मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि गंगापुर सिटी को माल्यार्पण तथा साफ़ा पहनाकर विदाई दी गई और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में  संभाग के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................