जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित:आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें-जिला कलक्टर

Oct 23, 2024 - 19:15
 0
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित:आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें-जिला कलक्टर

भरतपुर 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि बिजली, पानी जैसी  आधारभूत आवश्यकताओं से जुडे विभाग के अधिकारी आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें एवं आमजन के फोन कॉल का जबाव देवें। शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समयबद्ध निस्तारण करें जिससे कि आमजन को जिला स्तर पर चक्कर नहीं लगाने पडें। उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी व संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 
जिला कलक्टर ने यह बात बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देकर एफएचटीसी के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पेयजल स्रोतो को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हर घर जल कनेक्शन के तहत संवेदकों द्वारा क्षति ग्रस्त सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभाग समन्वय कर सडकों की मरम्मत का कार्य करायें । स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास से आये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आप अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित ब्लाक वाइज भवनों में जल कनैक्शनों की सूची से मिलान कर पीएचईडी से समन्वय कर जल्द से जल्द लम्बित कनेक्शन पूर्ण करायें व आवश्यक मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि ठेकेदारों को समय पर जल कनेक्शन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर हैण्डओवर करने हेतु पाबन्द करें व समयबद्ध भुगतान कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल के परीक्षण हेतु सभी ग्राम पंचायतों पर परीक्षण किट उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों के पास वास्तविक योजना का नक्शा उपलब्धता के निर्देश दिये। 
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता व सदस्य सचिव मनोहर सिंह ने पूर्व में की गई बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की एवं जिले की प्रगति का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों ने भाग लिया।
इन विषयों पर हुई चर्चा
जिला कलक्टर ने जेजेएम के तहत प्रस्तावित, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, एफएचटीसी की प्रगति, नल जल मित्रों की प्रगति, एफटी के द्वारा पानी की गुणवत्ता जांच के लिये आयोजित प्रशिक्षण, हर घर जल सर्टिफिकेट, लम्बित भूमि आवंटन प्रकरण, विद्युत कनेक्शन, स्थानीय विवाद के निस्तारण, चम्बल परियोजना में सम्मिलित ग्रामों की कार्ययोजना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................