भरतपुर :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा का संचालन 48 परीक्षा केन्द्रों पर हुई
भरतपुर , राजस्थान
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटे पूर्व प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए आठ फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, ताकि प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी रखा जा सके। दूसरे दिन के पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 83.38 प्रतिशत रही, जबकि दूसरी पारी में 88.16 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जो कि परीक्षा की तैयारी और कार्यप्रणाली की दृष्टि से एक सकारात्मक संकेत है। यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को दो पारियों में आयोजित की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकतम संख्या में उम्मीदवार अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकें।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय