बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी:एक ही परिवार के 4 लोग घायल
बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव नगला पंगा के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर के साथ जुड़ी ट्रॉली अचानक पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में बैठे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हुई।
गांव गिरधरपुरा निवासी संतोष सैन ने बताया कि उसके परिवार के काशीराम (70), जितेंद्र (35), अजीत (23), और आकाश (22) शुक्रवार को अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से बयाना की शिवगंज अनाज मंडी में बाजरे की फसल बेचने आए थे। दिन में फसल बेचने के बाद, देर शाम वे बाजार से खाद-बीज और अन्य घरेलू सामान लेकर वापस गांव लौट रहे थे।
रात करीब 9:30 बजे, गांव नगला पंगा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर बेकाबू हो गया, जिससे ट्रॉली अचानक पलट गई। हादसे में ट्रॉली में बैठे काशीराम, जितेंद्र, अजीत और आकाश घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी में नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि घायलों में से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय