आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न: मेडिकल इमरजेंसी टीम गठित करने के दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़, 28 अक्टूबर। आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ने कहा कोटपूतली-बहरोड़ जिला नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण आपातकालीन मेडिकल स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी टीम गठित करने के निर्देश दिए जो किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत प्रभाव (ऑन कॉल) उपलब्ध हो। उन्होंने कहा की इन टीमों के गठन से किसी भी आपातकालीन स्थिति में मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे जिससे "गोल्डन मेडिकल आवर" में पेशेंट को तुरंत सहायता मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी तथा राजकीय अस्पतालों में सक्रिय तथा असक्रिय उपकरणों की सूची प्रदान करवाएं जिसका आकलन करके आवश्यक मेडिकल उपकरण की पूर्ति आगामी समय में करवाई जा सके। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु फोगिंग करवाने तथा जिला अस्पताल सहित प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को सभी जिला स्तरीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका कम से कम समय में निस्तारण करें।
अंतरविभागीय प्रकरणों में जल्द कार्यवाही के लिये निर्देश देते हुए उन्होंने गत बैठक में उठाये गये प्रकरणों की कार्यवाही की समीक्षा की। घरेलू विद्युत कनेक्शन और कृषि कनेक्शन प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाये जाये। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर साफ-सफाई, लाइटिंग इत्यादि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए इसके साथ ही आवश्यक ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के लिए उपयुक्त स्थान चयन के लिए जेवीवीएनएल तथा नगर परिषद की एक संयुक्त टीम गठित द्वारा सर्वे करने के लिए निर्देशित किया गया।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग में ई-फाईल को कम से कम समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में निर्बाध जलापूर्ति के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- भारत कुमार शर्मा