पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने नौगांवा क्षेत्र मे किया जनसम्पर्क

नौगांवा (छगन चेतीवाल) पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल अलवर ने नौगांवा तहसील में कई बिरादरियों से किया जनसंपर्क साथ ही चाय की थडियों होटलों पर सभाएं कर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में सुखवंत सिंह के लिए वोट डालने की अपील की साथ ही कांग्रेस के द्वारा किए गए झूठे वादों से जनता को अवगत कराया पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंगल ने नोगांवा वाल्मिक मंदिर परिसर में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सभी वाल्मीक समाज के यूथ बुजुर्गों को बताया कि भाजपा ने वाल्मिक समाज के सम्मान में अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम बदल कर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या कर दिया है इसलिए कांग्रेस के द्वारा फैलाए हुए झूठे मिथक को इस बार तोड़कर सुखवंत सिंह के लिए पूर्ण बहुमत से एकजुट होकर वोट करेंगें भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने आज नाडका, ठेकड़ा बास, मंसीरपुर आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अब तक क्षेत्र को परिवारवाद तथा बाहरी लोगों ने जमकर लूटा है अबकी बार लोगों के पास स्थानीय व्यक्ति को विधानसभा भेजने का मौका है रामगढ़ विधानसभा को पीछे धकेलना में बाहरी लोगों का बहुत बड़ा हाथ है। इन लोगों ने क्षेत्र का विकास ना करके अपने घरों का विकास किया है और ना ही यह क्षेत्र के बारे में अच्छा सोचते हैं यह लोग केवल रामगढ़ के लोगों के साथ और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मौके पर राजेश खेरालिया पवन राजू नरेंद्र सजना मवासी गोविंद संजय राकेश आकाश आदि मौजूद रहे






