लक्ष्मणगढ़ में बन रहे नए तहसील भवन पर लगी रोक
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर ) कमलेश जैन
कांग्रेस सरकार में तहसील भवन का निर्माण कार्य पूर्व कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के द्वारा मिली भगत कर अवैधानिक एवं नियम विरुद्ध तरीके से प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा था।
कस्बेवासियों द्वारा लगातार इसका पुरजोर विरोध भी किया गया, निर्माण प्रारंभ होने के बाद से ही शिकायतों का दौर जारी रहा। संघर्ष के दौरान , ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार भी होना पड़ा था। इसके बाद भी पूर्व विधायक द्वारा लगातार ग्रामीणों को दबाने का भरसक प्रयास किया गया।
ग्रामीणों द्वारा माननीय न्यायालय में एक परिवाद ग्रामीणों द्वारा पेश किया गया जिसमें प्राथीगण जितेंद्र कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पाराशर, बलराज गुप्ता, पूर्व सरपंच, लक्ष्मणगढ़, वीरेंद्र कोठारी कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, कैलाश बजाज, अध्यक्ष व्यापार संघ लक्ष्मणगढ़ द्वारा एक केस फाइल किया गया, जिसकी वरिष्ठ अधिवक्ता भागचंद जैन के द्वारा पैरवी की गई। पक्ष विपक्ष की बहस सुनने के बाद माननीय सिविल न्यायाधीश द्वारा नवीन तहसील भवन पर यथास्थिति स्टे आगामी आदेशों तक जारी किया गया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा खुशी प्रकट करते हुए कई जगहों पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई।