महिला व बच्चों को साइबर अपराध को रोकने के लिए सबसे बड़ी सावधानी बरतें, जागरूकता ही बचाव: थानाप्रभारी
गुरला (बद्रीलाल माली) -नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला मे साइबर ठग बचाव को लेकर किया जागरूक दिनों दिन साइबर ठगों के जाल में लोग फंसते जा रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे बड़ी सावधानी है। इसलिए स्वयं जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करें। यह बात कोचिंग कक्षाओं में छात्रा-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने कही। साइबर जागरुकता अभियान के तहत थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर के द्वारा पुलिस टीम के साथ नगर में मुख्य तिराहों, चौराहों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं के तहत विधलयो सेंटरों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि साइबर अपराध में ठगी करने वाले बदमाश वर्तमान परिवेश में पैसों की ठगी, ब्लैकमेलिंग करने के अपराध में विभिन्न तरीके खोजकर आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इससे बचने के लिए आम लोगों की सतर्कता ही आपकी ढाल बन सकती है। साइबर अपराधों की प्रवृत्ति से जागरुक होकर सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के फ्रॉड से और साइबर अपराधों से बचने के लिए स्वयं जागरुक रहें और निलम पारीक कहा कि अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरुक करना हम सभी की जिम्मेदारी भी है।छात्र-छात्राओं ने साइबर से संबंधित सवाल-जवाब भी किए।
इस तरह बचें साइबर ठगी से
- *अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी मांगें जाने पर ओटीपी कभी न दें।
- * स्वयं के एटीएम कार्ड की गोपनीयता बनाए रखें।
- *अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल रिसीव न करें।
- * ऑनलाइन खरीदी-बिक्री पर सावधानी रखें।
- * ऑनलाइन दिखने वाले लुभावने ऑफर पर सावधानी रखें।
- * लोन एप्स, जॉब, ओएलएक्स फ्रॉड आदि से सावधान रहें।
- * क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड के प्रयोग में सावधानियां रखें।
- * सिम एक्टीवेशन के नाम पर फर्जी कॉल से सावधानी के संबंध में चर्चा कर जागरुक रहना चाहिए। जिससे कि साइबर अपराधी ठगी, ब्लैकमेलिंग का शिकार न बना पाएं।