जालिया के किसानों का अवेध ब्लास्टिंग और खनन के विरोध में धरना 132 वे दिन भी जारी
गुरला: (बद्रीलाल माली) महुआ खुर्द पंचायत के जलिया गांव में जिंदल सा लिमिटेड के अवैध ब्लास्टिंग व खनन के विरोध में आज 132 में दिन भी धरना जारी है आज माईनिंग विभाग की टीम के साथ पहुंचे SME ओपी काबरा ने किया मौका निरीक्षण और कई तरह की खामियां हुई उजागर काबरा ने धरना पर बैठे ग्रामीणों से बात चित में बताया कि मैं ऑथराइज सूचना पर नहीं आया हूं और कहीं और जा रहे थे मगर लापियां पॉइंट का रास्ता दिखा तो मैं इधर घूम के पॉइंट पर आ गया हु और मौका देखा तो माना भी कि वे अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को साथ अत्याचार हो रहा है और ग्रामीणों से रूबरू बात कि और गांव वालों ने अवैध ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया और कहा की हमारे घरों पर 5/5 किलों के खेतों में 100/100 किलो के पत्थर जाकर गिरते हैं हम ग्रामीण ना खेत में चैन से रह सकते हैं और नहीं घरों में चैन से रह पा रहे हैं इसीलिए मजबूरन हमें आज 132 दिन से धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं अब आप ही बताओ आबादी से मंत्र 300 मीटर की दूरी है और यहां पर 120 एमएम की हैवी ब्लास्टिंग करते हैं जिससे घरों पर पत्थर गिरते हैं और कई घर धराशाई हो चुके हैं हम क्या करे तो SME काबरा ने बताया कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा और आपकी हर तरह की समस्या सुनूंगा और समाधान करेंगे खनन को लेकर पूर्ण रूप से आप को अवगत करवाया |
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर ब्लास्टिंग से होने वाली घटनाएं कई बार हो चुकीं हैं पर हमारी कोई सुनने वाला नहीं था क्योंकि यहां पर जो भी विरोध करता है उनके साथ जिन्दल वाले दादागिरी से पेश आते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर थाने में बंद करवा दिया जाता है इसलिए हम ग्रामीणों को मजबूर होकर 132 दिन से धरने पर बैठे हैं ग्रामीणों का कहना है की यहां पर नहीं तो ब्लास्टिंग होनी चाहिए और नहीं खनन चलेगा और माली सैनी महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया कि वेद ब्लास्टिंग पर कोड की रॉक के बावजूद भी यहां पर वेज ब्लास्टिंग की जाती है SME O.P काबरा ने भी मौके पर हैवी ब्लास्टिंग की परमिशन की कॉपी चाहिए मगर नहीं होने के कारण कॉफी प्रोवाइड नहीं करवा पाए जिंदल के अधिकारी पहुंचे हैं और मौका देखा है मगर काबरा जी का कहना है की मैं कहीं और जा रहा था मगर मिला दिया पॉइंट का रास्ता दिखा तो मैं मौका देखने के लिए पॉइंट पर पहुंचा हूं मैं आगे बात करके जल्द ही यहां पर निरीक्षण के लिए टीम लेकर निरीक्षण करवाऊंगी और गांव के साथ हो रहे अत्याचार से बचाऊंगा यह मेरी पूरा प्यास रहेगा