जिला कलक्टर ने किया जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में सुधार एवं कार्मिकों की समय की पाबंदी के दिए निर्देश
भरतपुर, 12 नवम्बर। (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को राजकीय जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने की हिदायत दी।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दीवारों पर पीक के निशान एवं परिसर में जगह-जगह गंदगी को देखकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाई ठेकेदार को व्यवस्था में सुधार के लिए पाबंद करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों के समय पर उपस्थित नहीं होने को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि समय का पालन नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कदम उठायें। उन्होंने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एप्रिन और नेम प्लेट लगाना के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाबंद करंे कि गुटखा-खैनी खाकर प्रवेश नहीं करें, दीवारों पर पीक थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान बनायें। उन्होंने अस्पताल परिसर में चिकित्सा उपकरणों एवं स्टाफ के बैठने की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में निःशुल्क दवा काउंटर एवं ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिए सरकार की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के समय अस्पताल में उपस्थित रोगियों से वार्डों में जाकर अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि वार्डों में मौसम के मद्देनजर सर्दी से बचाव के लिए अभी से व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं के लिए सर्दी से बचाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों एवं निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।