श्री खाटू श्याम जी की निकली निशान यात्रा
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में देव उठनी एकादशी को श्री खाटू श्याम जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर प्रांगण से विधिवत पूजन अर्चना एवं आरती करके डीजे एवं बैन्ड बाजों के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गो किला रोड,नया बसस्टैण्ड, भुसावर दरवाजा, सीता राम जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर,पुराना बाजार, चांदनी चौक,लाल चौक, भैरव नाथ जी मंदिर होते हुए बापिस श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर प्रांगण पहुंची। निशान यात्रा में रंग बिरंगे परिधान पहन कर भारी संख्या में स्त्री पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्गों ने अपने हाथों से निशान लेकर नाचते गाते श्री खाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। निशान यात्रा का कस्बावासियों ने पुष्प वर्षा कर एवं जगह जगह जलपान कराकर स्वागत सत्कार किया। डीजे एवं बैन्ड बाजों पर चल रहे भजनों एवं श्याप्रेमियो द्वारा लगने वाले जयकारों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। निशान यात्रा के बाद सभी श्यामप्रेमियों को प्रसादी वितरण की गई।