जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ: पाने के पानी के लिए परेशान हो रहे लोग, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गोविन्दगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोंगड़ी की गांव डाबरी में जल जीवन मिशन योजना का लाभ अभी तक ग्रामीणों से दूर है जबकि क्षेत्र में कई स्थानों पर इस योजना के तहत पानी की टंकी और गांव के अंदर पानी की लाइन बिछाई जा चुकी हैं। यहां पर कई वर्षों पूर्व लगा RO प्लांट भी तूफान में कई वर्ष पूर्व ही क्षतिग्रस्त होकर हट चुका है। अब ग्रामीणों को गोविंदगढ़ कस्बे से RO वॉटर की गाड़ियों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। हालात यहां तक है कि अगर गाड़ी गांव में न पहुंचे तो पीने के पानी को यहां के लोग तरस जाते हैं।
शहाबुद्दीन खान ने बताया कि उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिकारियों से बात की और उन्हें अवगत कराया कि यहां पर अभी तक पानी की टंकी ,पाइपलाइन और बोर का काम नहीं हुआ है यहां पर काफी समस्या आ रही है यह कार्य कराया जाए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस मामले में सरपंच से भी बात की लेकिन वह भी इस मामले में कोई गौर नहीं कर रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सिंघल ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव डाबरी में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत ना तो कोई पानी की टंकी बनी है और ना ही गांव के अंदर पाइपलाइन डाली है । यही नहीं ग्राम पंचायत के किसी भी गांव के अंदर इस योजना का लाभ नहीं मिला है। और गांव के अंदर जो RO प्लांट लगा हुआ था वह तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया था । वह पीएचईडी विभाग के अधीन आता है।